Yes Bank Share Price Target 2030 in Hindi क्या यस बैंक का शेयर बढ़ेगा?

Yes Bank Share Price Target 2030 in Hindi : यदि आपके पास भी yes bank के share मौजूद हैं, या आप इसमें इन्वेस्ट करना चाहते हैं, यहां हमारी दी गई रिपोर्ट के अनुसार Yes Bank Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030, 2035, 2050 और yes bank ka share kab badhega इसकी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।

किसी भी कंपनी के share खरीदने से पहले उस share के बारे में ज्यादा जानकारी प्राप्त करना हमें अच्छा मुनाफा दिलाता है । हम यहां पर Yes Bank Share Price Target के बारे में गणना करने वाले हैं कि आने वाले समय में यह हमें कितना रिटर्न देगा और यहां से हमें कितना मुनाफा हो सकता है ।

यदि आप भी share market के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें वहां पर इसी प्रकार की जानकारी शेयर की जाती है ।

Yes Bank Share Price Target 2030 in Hindi

एक कुशल share market का investor किसी भी कंपनी का शेयर खरीदने से पहले, उस कंपनी के बारे में पूरी जानकारी हासिल करता है । अक्सर देखा गया है कि जो अच्छी जानकारी रखते हैं वह शेयर मार्केट से बहुत तगड़ा पैसा कमाते हैं । जिस कंपनी में आप इन्वेस्ट कर रहे हैं वह कंपनी कब शुरू हुई थी वह कंपनी क्या काम करती है और कितना मुनाफा साल में कम आती है साथ ही उस कंपनी के साथ कोई घटना तो नहीं हुई है इन सभी जानकारियों को प्राप्त करना अत्यंत आवश्यक होता है ।

Yes Bank Share Price Target

अब बात करें Yes Bank Share Price Target की तो यस बैंक का शेयर कभी ₹400 भी पार कर चुका था लेकिन आज के समय में यह शेयर ₹20 के नीचे चल रहा है । अभी कुछ बदलाव के कारण Yes Bank Share Price में स्थिरता बनी हुई है । अब देखना यह है कि भविष्य में Yes Bank Share Price Target क्या होता है ।

Yes Bank Share Price Target in 2030

Yes Bank Share Price Target तो मौजूदा समय में यस बैंक का शेयर मई 2023 में ₹16 के आसपास चल रहा है । वर्ष 2022 में इस शेयर की कीमत 20 ₹22 भी पहुंच गई थी । अगर बात करें मई 2022 से लेकर मई 2023 के बीच में इस शेयर की कीमत ₹12 से लेकर ₹16 पहुंच चुकी है ।

किसी भी कंपनी का शेयर खरीद कर उसमें इन्वेस्ट करना एक लंबे समय का कार्य होता है इसलिए एक-दो महीने की गणना करना आवश्यक नहीं है किसी भी कंपनी का शेयर खरीदने से पहले 1 साल 2 साल इस प्रकार से गणना करनी चाहिए । इस चीज को देखते हुए Yes Bank Share Price 1 साल में तीन से चार रुपए बड़ा है, इसलिए आने वाले समय में यह शेयर लोगों को रिटर्न भी दे सकता है और जिन लोगों के पैसे इसमें डूब गए हैं उन्हें उनके पैसे भी वापस मिल सकते हैं ।

यस बैंक का शेयर गिरने का कारण

यस बैंक की शुरुआत वर्ष 2004 में राणा कपूर और अशोक कपूर नाम के दो व्यक्तियों द्वारा की गई थी और इसके 1 साल बाद ही यस बैंक का आईपीओ आ गया था जो 300 करोड़ रुपए का था । जिसके बाद यस बैंक के शेयर ₹400 पर चल रहा था लेकिन मुंबई में हुए आतंकी हमले 26/11/2008 मैं अशोक कपूर की मृत्यु हो गई जिसके बाद यस बैंक मैं अशोक की पत्नी मधु कपूर को लिया गया ।

लेकिन उसके कुछ ही समय बाद राणा कपूर ने पूरा काम अकेले ही करना शुरू कर दिया और जिसके बाद यस बैंक को देश की चौथी बड़ी बैंक बना दिया और इसका शेयर प्राइस फिर से 400 के आसपास पहुंच गया । लेकिन रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की एक जांच के दौरान यस बैंक में काफी घोटाले पाए गए, इसके बाद राणा कपूर ने नवंबर 2019 में यस बैंक के सारे शेर भेज दिए और खुद ही ceo के पद से इस्तीफा दे दिया तब से लेकर आज तक इस बैंक के शेयर इतना नीचे आए हैं ।

Yes Bank Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2027, 2030, 2040, 2050

YEAR1ST TARGETS (₹)2ND TARGETS (₹)
20231620
20243437
20254548
20265565
20277585
202895105
2029110120
20301320135
2040320345

क्या यस बैंक का शेयर बढ़ेगा?

जिन लोगों ने Yes Bank Share खरीदा था उनके मन में बस एक ही प्रश्न है कि क्या यस बैंक का शेयर बढ़ेगा, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि अभी यस बैंक का शेयर जिस स्थान पर था वहां पर पहुंचना लगभग असंभव है, क्योंकि जिन लोगों ने बैंक से लोन लिया था उन्होंने लोन भी चुकता नहीं किया है ।

लेकिन हाल ही में बैंक ने कॉरपोरेट लोन की बजाय अब रिटेल लोन देना शुरू कर दिया है और ऐसा माना जाता है कि यह लोन सुरक्षित होता है । जिस वजह से ऐसा माना जा रहा है कि आने वाले समय में Yes Bank Share price ₹99 से ₹180 तक जा सकता है ।

Leave a Comment

👉 Whatsapp ग्रुप ज्वाइन करें👈