Fill in some text

जब भी हम रात में सोते हैं तो सोने के समय हम बिस्तर पर कई प्रकार से लेटते हैं

कोई दाहिने करवट लेता है तो कोई बाय करवट लेता है

सबकी अपनी अपनी पसंद होती है और सब उसी प्रकार से सोते हैं

खाना खाने के तुरंत बाद दाहिने करवट सोना नहीं चाहिए या लेटना नहीं चाहिए

दाहिनी करवट लेते हैं इससे हमारा खाया हुआ खाना सही से पच नहीं पाता है

हमें बाय करवट ज्यादातर लेटना चाहिए और सोते समय में भी बाई करवट पर ही सोना चाहिए

इससे बॉडी में हमारी टॉक्सिन रात भर हमारी मूत्र की नली में जमा हो जाता है

सुबह मूत्र के साथ निकल जाता है इससे हमें लीवर की कभी भी बीमारी नहीं होती है