trai Caller Id App kaise use kare? अगर आप भी एक Mobile Phone User है और आप भी अपने Smartphone पर Call करने वाले व्यक्ति के बारे में Information पाना चाहते हैं, इसके लिए अब हमारे देश में बना हुआ स्वदेशी Indian trai Caller Id app बनाया गया है इसके इस्तेमाल से अब आपके Phone पर आने वाले Call की सही-सही जानकारी दिखाई देगी।
जिस प्रकार से आप लोग Truecaller app का Use करते थे अपने Phone पर आने वाले Call की information के लिए लेकिन यहां पर आपको सही सही information नहीं मिलती थी लेकिन देश में बना हुआ Caller Id app अब उस व्यक्ति का Aadhar Card वाला Name और Photo दिखाइएगा इसलिए यह बहुत ही सुरक्षित एप्लीकेशन है आइए जानते हैं trai Caller Id app kaise use kare ? विस्तार से आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें।
trai Caller Id app क्या है ?
Trai Caller Id App हमारे देश का बना हुआ True caller app है जिसमें आपको आपके मोबाइल पर किए गए Call की जानकारी सही-सही दिखाई देगी जो उस व्यक्ति का नाम Aadhar crad पर होगा और जो photo लगी होगी वही दिखाई देगी। trai Caller Id द्वारा India Phone Caller Identity System को Launch करने के बाद अब आप लोगों को True caller app की आवश्यकता नहीं पड़ेगी और इसमें आपको विभिन्न Features भी दिए जाएंगे।

Trai Company द्वारा इस App को समय-समय पर Update भी किया जाएगा ताकि आप लोगों को सही और सुरक्षित जानकारी दिखाई जा सके इसी के साथ यहां पर आपको Call Block करने जैसे Features भी उपलब्ध होंगे जो बढ़िया से काम करेंगे। trai Caller Id app के चेयरमैन पीडी वाघेला द्वारा बताया गया है कि हम users को ध्यान में रखते हुए इस Caller Id app को बना रहे हैं ताकि उनके Phone पर किए गए सभी call की information सही-सही दिखाई जा सके इसी के साथ उन्होंने कहा कि हम समय-समय पर इस Application को और बेहतरीन करने की कोशिश करेंगे।
TRAI Caller ID App 2022 Overview
Name of the Authority | Telecom Regulatory Authority of India |
Article Name | trai app kaise use kare |
Name of the Article | TRAI Caller ID Launch Date |
TRAI Caller ID App Launch Date? | With 3 Weeks Only |
Name of the System? | India Phone Caller Identity System |
Detailed Information | Please Read the Article |
- >>>> अपने नाम से पैन कार्ड डाउनलोड करें
- >>>> Aadhar Card se PAN card Kaise banaye मोबाइल से सिर्फ 5 मिनट में
Trai Caller Id App Kaise Use Kare ? अब कॉल आते समय आधार वाला नाम दिखेगा TRAI New Real Caller ID App 2022

- Trai Caller Id app use करने के लिए सबसे पहले आपको Google play store से App को install करना होगा।
- Trai App Download करने के बाद आपको App को अपने Mobile Phone में Open करना है।
- यहां पर आपको अपना सबसे पहले एक Account बनाना होगा।
- अकाउंट बनाने के लिए आपको अपना Phone Number का इस्तेमाल करना होगा और आप के phone पर OTP भेजा जाएगा।
- एक बार अकाउंट बनने के बाद आपके मोबाइल फोन पर आने वाली सभी कॉल की Real Location, Real Name, Real Photo जो उसने सिम लेते समय दी होगी उसी से ली जाएगी।
Trai Caller Id app से देश में बढ़ रहे phone call crime को भी कुछ हद तक रोका जा सकेगा क्योंकि अब सभी लोगों का असली नाम और असली फोटो दिखाई देगा इसलिए अब आपके साथ जल्द कोई धोखाधड़ी नहीं कर सकता है।
सारांश
हमारे द्वारा दी गई trai Caller Id app kaise use kare और इसके क्या क्या फायदे हैं जानकारी आपको समझ में आई होगी अगर किसी प्रकार का कोई प्रश्न हो तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं.
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न उत्तर
Q1. Trai App Kaise Use Kare?
इस एप्लीकेशन को यूज करने का तरीका यह समझाया गया है इस आर्टिकल को पढ़ें और इस एप्लीकेशन को आज ही इस्तेमाल करना शुरू करें।
Q2. trai Caller Id app कहां से डाउनलोड करें?
एंड्रॉयड यूजर्स इस एप्लीकेशन को play store या फिर trai.gov.in अधिकारी वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं आईफोन यूज अभी यहीं से डाउनलोड कर सकते हैं।