श्रमिक कार्ड मोबाइल से कैसे बनाएं ।Shramik Card Kaise Banaye Mobile Se । e Shram card self-registration, Shram card online apply by mobile.
श्रम विभाग में सभी श्रमिकों को लाभ देने के लिए Shramik Card जारी किए हैं जिसके लिए आप को अपना eshram.gov.in portal पर registration करना होता है लेकिन इसमें किसी प्रकार का कोई भी शुल्क नहीं लगता है इस आर्टिकल में हम जानेंगे Shramik Card Kaise Banaye Mobile Se और Shramik Card Download Kaise kare ।
Shramik Card Kaise Banaye Mobile Se
श्रमिक कार्ड मोबाइल से बनाना बहुत ही आसान है इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होते हैं जो कि यहां पर हम आपको बताने वाले हैं। श्रम विभाग द्वारा शुरू की गई श्रमिक कार्ड योजना सभी श्रमिकों के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण और उपयोगी योजना है। इस योजना के अंतर्गत असंगठित क्षेत्र में कार्यरत सभी मजदूर वर्गों को सरकार की तरफ से विभिन्न लाभ प्रदान किए जाते हैं।

इस श्रम कार्ड के जरिए श्रमिक द्वारा किए जाने वाले कार्य की जानकारी एकत्रित करती है जिससे जिस क्षेत्र में जिस कार्य को करने वाले अत्यधिक श्रमिक उपलब्ध होंगे वहां पर उसी प्रकार का कार्य सरकार उपलब्ध कराएगी जिससे श्रमिकों को घर बैठे कार्य प्राप्त हो सकेगा। इसी के साथ श्रमिकों को अन्य लाभ जैसे दुर्घटना बीमा कवर, भरण पोषण योजना, आपदा काल राहत योजना शिक्षा व्यवस्था योजना के लाभ प्रदान किए जाएंगे। आइए जानते हैं Shramik Card Kaise Banaye Mobile Se आसान तरीका।
Key Highlights of Shramik Card Kaise Banaye
Post Name | श्रम कार्ड मोबाइल से कैसे बनाएं |
Portal Name | eshram.gov.in |
Beneficiary | असंगठित क्षेत्र में कार्यरत सभी मजदूर |
Shramik Card Registration Process | Online |
Official Website | https://register.eshram.gov.in/ |
श्रमिक कार्ड के फायदे | किसे मिलेंगे ₹500 प्रतिमाह |
Shramik Card में लगने वाले आवश्यक दस्तावेज
सबसे पहले जानेंगे कि मोबाइल से श्रमिक कार्ड बनाने के लिए किन-किन दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी-
- आवेदक का निवास प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र के लिए आधार कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- श्रमिक का आधार कार्ड
- श्रमिक द्वारा किए जाने वाले कार्य की जानकारी
- बैंक अकाउंट
- फोटो
- मोबाइल नंबर
- आधार कार्ड में पंजीकृत मोबाइल नंबर जिस पर ओटीपी भेजा जाएगा।

Shramik Card Kaise Banaye Mobile Se आसान तरीका
यदि आप एक श्रमिक हैं या आप अपना श्रमिक कार्ड स्वयं बनाना चाहते हैं तो जानते हैं self registration Shramik Card Mobile se Kaise Banaye नीचे बताए गए Steps को Follow करें
- सबसे पहले श्रमिक कार्ड की अधिकारिक वेबसाइट eshram.gov.in पर जाना होगा।
- वेबसाइट पर जाने के लिए यहां पर क्लिक करें।
- आपके सामने श्रम विभाग की वेबसाइट खुल कर आ जाएगी।
- यहां पर आपको एक विकल्प देखने को मिलेगा “ e shram self registration”
- इस पर आपको क्लिक करना है।

- आपके सामने shramik card registration का पेज खुल जाएगा जहां पर आपको अपना Aadhar Card Number लिखना होगा।
- अब Captcha code भर कर Send Otp पर क्लिक करें।

- आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा जिसे ओटीपी बॉक्स में डालकर वेरीफाई करें।
- अब आपके सामने Shramik Card Registration Form खुल जाएगा जहां पर आपको अपनी जानकारी भरनी होगी जैसे आपका नाम, पता, आपके द्वारा किए जाने वाले कार्य, आपके बैंक की जानकारी, इत्यादि।
- अब आप को Submit पर Click करना होगा और आपका Shram card mobile se बनकर तैयार हो जाएगा।
इस प्रकार आप बड़ी ही आसानी से अपना श्रमिक कार्ड मोबाइल से बना सकते हैं इसके लिए किसी प्रकार का कोई भी शुल्क सरकार की तरफ से लागू नहीं किया गया है यह पूर्णतया निशुल्क है अब आइए जानते हैं Shramik Card Download Kaise Kare मोबाइल से।
Shramik Card Download कैसे करें मोबाइल से
श्रमिक कार्ड रजिस्ट्रेशन के बाद सबमिट पर क्लिक करते ही आपके सामने आपका श्रमिक कार्ड बन कर आ जाता है वहीं पर आपको “Print” का एक विकल्प देखने को मिलेगा जिस पर क्लिक करके आप अपना श्रमिक कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं और आप इसे किसी भी दुकान से प्रिंट करवा सकते हैं।

अब आप सब में कार्ड में पंजीकृत हो चुके हैं और सरकार द्वारा दिए जाने वाले लाभ को प्राप्त करने के लिए तैयार हैं इस प्रकार आप घर बैठे मोबाइल से अपना श्रमिक कार्ड बना सकते हैं और इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
यदि अभी भी आपको किसी प्रकार की कोई समस्या आ रही है श्रमिक कार्ड बनाने में आप हमसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं हम उसका रिप्लाई जरूर करेंगे।
FAQ of Shramik Card कैसे बनाए मोबाइल से
Q1. श्रमिक कार्ड मोबाइल से कैसे बनाएं?
श्रमिक कार्ड मोबाइल से बनाना बहुत ही आसान है इसका तरीका इस वेबसाइट में बताया गया है कि कैसे आप घर बैठे मोबाइल से अपना श्रमिक कार्ड बना सकते हैं इस लिंक पर क्लिक करें।
Q2. श्रमिक कार्ड मोबाइल से बनाने में कितने रुपए खर्च आता है?
मोबाइल से श्रमिक कार्ड बनाने में अथवा किसी भी प्रकार से श्रमिक कार्ड बनाने में किसी प्रकार का कोई भी शुल्क सरकार की तरफ से नहीं लिया जाता है यह निशुल्क है।
Q3. श्रम कार्ड बनने में कितना समय लगता है?
श्रम कार्ड बनने में बहुत कम समय लगता है इसे आप तुरंत बना सकते हैं और इसे तुरंत डाउनलोड भी कर सकते हैं।
Q4. श्रमिक कार्ड के फायदे क्या है?
श्रमिक कार्ड पर पंजीकृत मजदूर क्षेत्र के श्रमिकों को सरकार की तरफ से विभिन्न लाभ दिए जाते हैं अधिक जानकारी के लिए आप इस पोस्ट को ओपन करें।
Q5. श्रमिक कार्ड बनाने के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए?
श्रमिक कार्ड बनाने के लिए कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 60 वर्ष उम्र होनी चाहिए।
Nice card
Nice card dhanyvad Modi ji
thanks
7646062879
9
Hi
Sarojani
Hi
Raju
Badhiya jankari hai bro
thanks
Service is not available araha h kya karu
7646062879
Thanks for sharing this sir
Kailash
Hello my neem pankaj Singh
hallo My Nam ShomShankr
Agar Adhaar card se mobile number link nahi hai to kese banaye esharm card
307559707470