श्रमिक कार्ड का पैसा कब आएगा, श्रमिक कार्ड की पहली किस्त कब मिलेगी, Shramik card ka Paisa kab aaega, Shramik card ka Paisa kaise check Karen।
Shramik card ka Paisa kab aaega – श्रम विभाग और प्रदेश सरकार ने सभी श्रम भाइयों के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण योजना शुरू की जिसका नाम है “ श्रमिक कार्ड योजना” इस योजना के अंतर्गत श्रमिक भाइयों को श्रमिक भरण-पोषण भत्ता योजना मैं 1000 – 1000 रुपए की दो किस्ते दी जानी है आइए जानते हैं कि Shramik card ka Paisa kab aaega और श्रमिक कार्ड का पैसा कैसे चेक करें।
Shramik card ka Paisa kab aaega
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने श्रमिक कार्ड योजना के अंतर्गत जारी किए गए शासनादेश में बताया है कि सभी पंजीकृत श्रमिकों के बैंक खातों में श्रमिक भरण-पोषण भत्ता योजना के अंतर्गत पैसा दिया जाएगा। इस योजना में सभी श्रमिकों को ₹500 के हिसाब से चार माह तक रुपए दिए जाने हैं यह पैसा दिसंबर से लेकर मार्च महीने तक दिया जाएगा।

श्रमिक भरण-पोषण भत्ता योजना के अंतर्गत इसकी पहली किस्त यानी कि दिसंबर और जनवरी का पैसा ₹1000 की किस्त सभी श्रमिकों के खातों में भेजी जा रही है ऐसे में बहुत सारे श्रमिकों को इसका पैसा मिल चुका है लेकिन अभी भी काफी श्रमिकों को श्रमिक भरण-पोषण भत्ता योजना का ₹1000 प्राप्त नहीं हुआ है। और इसी के साथ अभी भी बहुत सारे श्रमिकों ने अपना श्रमिक पंजीकरण नहीं किया है यदि आपने अपना पंजीकरण नहीं किया है यहां दिए गए लिंक पर क्लिक करें और अपना पंजीकरण करें। श्रमिक कार्ड मोबाइल से बनाएं
Key highlights of sharmik card yojana
Post Name | Shramik card ka Paisa kab aaega |
Scheme Name | श्रमिक भरण-पोषण भत्ता योजना श्रमिक कार्ड योजना |
लाभ | ₹500 प्रति माह 4 माह तक |
लाभार्थी | श्रमिक/लेबर |
Shramik Card Ki Website | eshram.gov.in/ |
श्रमिक कार्ड के फायदे
श्रमिक कार्ड पर विभिन्न फायदे उपलब्ध कराए जा रहे हैं जिन श्रमिक भाइयों ने अपना श्रम कार्ड बनवाया है उन्हें श्रमिक कार्ड पर ₹200000 का दुर्घटना बीमा भी प्रदान किया जा रहा है और इसी के साथ उन्हें स्वास्थ्य बीमा भी दिया जा रहा है। भविष्य में सरकार श्रमिक कार्ड धारकों के लिए और भी विभिन्न महत्वपूर्ण योजनाएं शुरू करेगी। इसी के साथ श्रमिकों को ₹3000 पेंशन राशि देने का भी प्रावधान है इसके लिए भी पंजीकरण शुरू हो गया है।
श्रमिक कार्ड का पैसा कब आएगा
आइए जानते हैं Shramik card ka Paisa kab aaega – जैसा की आप सभी श्रमिक भाइयों को पता होगा कि shramik card पर सबसे ज्यादा registration नवंबर और दिसंबर महीने में किए गए हैं और जिन श्रमिक भाइयों का रजिस्ट्रेशन दिसंबर से पहले हो चुका है सबसे पहले श्रमिक कार्ड की पहली किस्त का पैसा उन्हीं श्रमिकों को दिया जा रहा है।

जिन श्रमिकों का पंजीकरण दिसंबर से बाद में हुआ है उन श्रमिकों का अभी अकाउंट वेरीफिकेशन प्रक्रिया चल रही है जैसे ही यह प्रक्रिया कंप्लीट होती है उन सभी श्रमिकों के बैंक खातों में भी सरकार Shramik card ki pahli kist 1000 रुपए भेज देगी।
यह भी जाने:-
श्रमिक कार्ड मोबाइल से कैसे बनाएं फ्री में?
किन श्रमिकों को दिए जाएंगे ₹1000 जाने?
FAQ of Shramik card ka Paisa kab aaega
श्रमिक कार्ड का पैसा कब आएगा?
श्रमिक कार्ड की पहली किस्त लगभग ज्यादातर श्रमिकों के खातों में भेज दी गई है लेकिन जिन श्रमिकों को अभी या पैसा नहीं दिया गया है जैसे ही उनका अकाउंट वेरीफिकेशन कंप्लीट होता है उन्हें भी भेज दिया जाएगा।
श्रमिक कार्ड में कितने रुपए आएंगे?
सभी श्रमिकों को इसकी पहली किस्त के आधार पर ₹1000 की धनराशि भेजी जा रही है।
श्रमिक कार्ड की दूसरी किस्त कब आएगी?
श्रमिक कार्ड की दूसरी किस्त लगभग मार्च महीने में दी जाएगी।
श्रमिक कार्ड की दूसरी किस्त में कितने रुपए दिए जाएंगे?
इसकी दूसरी किस्त में भी ₹1000 की धनराशि दी जाएगी।