Shramik card 1000 rupaye Bhatta – श्रम विभाग तथा प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही श्रमिक भरण-पोषण भत्ता योजना के अंतर्गत श्रमिकों को ₹1000 की पहली किस्त दी जा रही थी लेकिन इसमें कई श्रमिकों को लाभ नहीं मिला आइए जानते हैं अब किसे और कब तक दिया जाएगा पैसा।
Shramik card 1000 rupaye Bhatta
श्रम विभाग तथा प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही “ श्रमिक भरण-पोषण भत्ता योजना” के अंतर्गत प्रतिमा श्रमिक भाई बहनों को ₹500 का लाभ दिया जा रहा है ऐसे में काफी श्रमिकों के बैंक खातों में इसकी पहली किस्त के रूप में ₹1000 भेज दिए गए।

लेकिन अभी भी काफी श्रमिकों को ₹1000 प्राप्त नहीं हुए थे जिस वजह से काफी श्रमिक भाई बहन नाराज थे कि उन्हें बेवकूफ बनाया जा रहा है लेकिन ऐसा नहीं है मिली जानकारी के अनुसार जिन श्रमिकों का Verification Completed हो गया था सिर्फ उन्हें ही यह पैसा भेजा गया था।
Key Highlights of Shramik card 1000 rupaye Bhatta
विभाग का नाम | श्रम व रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार |
आर्टिकल का नाम | E Shram Card Dusri Kist 2022? |
आर्टिकल का प्रकार | लेटेस्ट अपडेट |
पहली किस्त के तहत कितने रुपय मिलेगे | 1000 |
E Shram Card Dusri Kist 2022 कब मिलेगा | 10 मार्च, 2022 के बाद |
पहली किस्त का 1000 रुपयो कितने लोगो को मिलेगा | राज्य के 30 करोड़ लोगो को पहली किस्त का 1000 रुपया मिलेगा। |
Official Website | Click Here |
Help Desk Numer | 14434 |
श्रमिक भरण-पोषण भत्ता योजना
उत्तर प्रदेश सरकार तथा श्रम विभाग द्वारा शुरू की गई “ श्रम कार्ड भत्ता योजना” में सभी श्रमिकों को हर महीने ₹500 दिए जाने थे यानी कि कुल मिलाकर इस योजना में श्रमिकों के खातों में ₹2000 भेजे जाने हैं इसी योजना की पहली किस्त के आधार पर अभी सिर्फ ₹1000 ही दिया गया है और जिन श्रमिकों को यह पैसा नहीं मिला था उन्हें 5 फरवरी तक यह पैसा दे दिया जाएगा।
Shramik card ka Paisa kaise check Kare – श्रमिक कार्ड ₹1000 की किस्त मिलना शुरू ऐसे चेक करें
श्रमिक कार्ड योजना के नियम और शर्तें
कई लोग जो असल में असंगठित क्षेत्र में कार्य श्रमिक नहीं है उन्होंने भी अपना रजिस्ट्रेशन करवा लिया है जिस वजह से उन श्रमिकों के नाम अभी इस योजना से हटाया जा रहे हैं और उन्हें इस योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा इसी के साथ श्रमिक कार्ड में ₹500 प्रति माह का लाभ उन श्रमिकों को भी नहीं मिलेगा जो पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ प्राप्त कर रहे हैं।
Shramik card ka Paisa kab aaega – श्रमिक कार्ड ₹1000 की पहली किस्त जारी, ऐसे चेक करें
ऐसे करें आवेदन
Shramik card 1000 rupaye Bhatta प्राप्त करने के लिए आपको श्रमिक कार्ड योजना में आवेदन करना होगा इसके लिए आपको आधार कार्ड बैंक पासबुक और मोबाइल नंबर की आवश्यकता पड़ेगी आप इसे स्वयं अपने मोबाइल से भी कर सकते हैं मोबाइल से आधार कार्ड कैसे बनाएं इसकी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
Shramik Card Kaise Banaye Mobile Se 2022 – श्रम कार्ड मोबाइल से कैसे बनाएं
FAQ of Shramik card 1000 rupaye Bhatta
मुझे श्रमिक कार्ड का पैसा क्यों नहीं मिला?
यदि आपको श्रमिक कार्ड का पैसा नहीं मिला है तो हो सकता है आपके द्वारा बनवाए गए श्रमिक कार्ड में किसी प्रकार की कमी हो इसलिए अपने श्रम कार्ड को अपडेट करें।
श्रम कार्ड की पहली किस्त ना आने के क्या कारण हैं?
इसके कई कारण हैं जैसे कि श्रम कार्ड बनाते समय भीड़ भाड़ की वजह से कई गलतियां की गई है जैसे नाम, आधार कार्ड सन, पता, बैंक पासबुक की जानकारी इत्यादि
श्रम कार्ड का पैसा किसे मिलेगा?
श्रमिक कार्ड का पैसा सिर्फ उत्तर प्रदेश के श्रमिकों को मिलेगा अभी इसे पूरे देश में लागू नहीं किया गया है।