Shram card ka Paisa kaise check Kare – श्रम कार्ड के ₹1000 ऐसे चेक करें

Shramik card ka Paisa kaise check Kare,  sram card 1000 rupaye kaise check Kare,  shram card ka Paisa kaise check Kare mobile se, सभी श्रमिक अपने श्रम कार्ड ₹1000 ऐसे चेक करें।

Shram card ka Paisa kaise check Kare – प्रदेश सरकार और श्रम विभाग ने सभी श्रमिक भाई बहनों के लिए श्रमिक भरण-पोषण भत्ता योजना शुरू की इस योजना की पहली किस्त के ₹1000 श्रमिकों के खातों में भेजे जा रहे हैं आइए जानते हैं कैसे अपना Shram card ka Paisa kaise check Kare  मोबाइल से घर बैठे।

Shram card ka Paisa kaise check Kare

श्रम कार्ड का पैसा चेक करने के कई तरीके उपलब्ध है जो यहां पर हम आपको बारी-बारी बताएंगे श्रम कार्ड एक बहुत ही महत्वपूर्ण योजना चलाई जा रही है इस योजना में प्रदेश के श्रमिकों को बहुत सारे लाभ उपलब्ध कराए गए हैं। सरकार सभी श्रमिकों के खातों में इसकी ₹1000 की पहली किस्त भेज रही है कई श्रमिकों को यह पैसा प्राप्त हो चुका है लेकिन कुछ श्रमिकों ने अभी तक अपना पैसा चेक नहीं किया है।

Shram card ka Paisa kaise check Kare

सोमवार को सरकार ने तथा श्रम विभाग ने लगभग 1.5  करोड़ श्रमिकों के बैंक खातों में ₹1000 की पहली किस्त ट्रांसफर कर दी थी जो कि अभी भी भेजी जा रही है अगर आप एक श्रमिक है और आपने अपना Shram Card  बनवाया हुआ है तो आप को भी इस योजना के ₹1000 प्राप्त हुए होंगे जो कि आपके बैंक में भेजे जा चुके हैं। आइए जानते हैं कैसे चेक करें?

Shram Card Yojana  का संक्षिप्त परिचय

योजना का नामश्रमिक भरण-पोषण भत्ता योजना
किसने शुरू कीश्रम विभाग/ प्रदेश सरकार
लाभ क्या मिलेगासभी श्रमिकों को हर महीने ₹500
श्रमिकों का 2  लाख रुपए का दुर्घटना बीमा
विलांग स्थिति में 1 लाखों रुपए की सहायता
किसे मिलेगा लाभ प्रदेश के श्रमिकों को
श्रम कार्ड की वेबसाइटeshram.gov.in

Shram card ka Paisa kaise check Kare मोबाइल से?

Shramik Card Ki Pahli Kist  के  ₹1000 चेक करने के कई तरीके उपलब्ध है जो यहां पर आप को बारी-बारी बताए गए हैं-

पहला तरीका

श्रम कार्ड के ₹1000 श्रमिकों के बैंक खातों में ही भेजे जा रहे हैं और सभी बैंकों में अक्सर मोबाइल नंबर लिंक होते हैं और प्रत्येक बैंक  पैसा चेक करने के लिए एक टोल फ्री नंबर बनाती है जिस पर आप फोन करेंगे और आपको आपके खाते में जमा हुई राशि की जानकारी मैसेज के द्वारा बता दी जाती है। आपके पास जिस बैंक का खाता  हो  जैसे कि  स्टेट बैंक ऑफ इंडिया,  बैंक ऑफ इंडिया,  बैंक ऑफ बड़ौदा और भी बहुत सारी बैंकों के टोल फ्री नंबर यहां पर दिए गए हैं जिन पर आप फोन करने पर अपने श्रम कार्ड  के पैसे की जानकारी फोन पर ही प्राप्त कर सकते हैं घर बैठे हैं।

  • बैंक ऑफ इंडिया टोल फ्री नंबर –
  • स्टेट बैंक ऑफ इंडिया टोल फ्री नंबर –
  • बैंक  ऑफ बड़ौदा टोल फ्री नंबर – 

दूसरा तरीका

दूसरा तरीका वह लोग इस्तेमाल कर सकते हैं जो इंटरनेट चलाना जानते हैं इसके लिए उन्हें UMANG  नाम की वेबसाइट पर जाना होगा वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें।  वेबसाइट के सर्च बॉक्स में आप PFMS  लिखकर सर्च करना है और फिर अपना बैंक खाता संख्या डालकर सर्च करें  आपके सामने सरकार द्वारा भेजे गए श्रम कार्ड के पैसे की जानकारी खुलकर आ जाएगी जैसा कि आप यहां नीचे फोटो में देख सकते हैं।

तीसरा तरीका

इस तरीके में आपको अपनी बैंक जाना होगा और वहां पर अपनी पासबुक चेक करवानी होगी अगर आपके खाते में श्रम कार्ड का पैसा भेजा गया होगा वह आपके पास बुक पर लिखकर आ जाएगा और आप आसानी से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

चौथा तरीका

इस तरीके में आप किसी भी जनसेवा केंद्र पर जा सकते हैं जहां पर पैसे की निकासी या जमा किया जाता है वह पर आपका  अंगूठा लगाकर आपके बैंक बैलेंस की जानकारी आपको दे दी जाती है और इस प्रकार आप जानकारी प्राप्त कर सकते हैं कि आप को Shram Card  के  ₹1000 प्राप्त हुए हैं या नहीं।

इस प्रकार आप बड़ी ही आसानी से Shram Card के पैसे की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं जल्द ही सरकार Shramik Card की दूसरी किस्त के भी पैसे भेजने वाली है इसलिए जल्द से जल्द अगर अभी तक आपने अपना श्रम कार्ड नहीं बनवाया है तो जल्दी Shram Card Registration  करवा ले और इस योजना का लाभ प्राप्त करें।

FAQ of Shramik Card Yojana

Q1. Shram card ka Paisa kaise check Kare Mobile Se?

श्रम कार्ड का पैसा मोबाइल से चेक करने का तरीका इस पोस्ट में बताया गया है पोस्ट को पढ़ें और अपना पैसा चेक करें।

Q2. मेरा श्रम कार्ड का पैसा अभी तक क्यों नहीं आया?

यदि आपने अपना श्रम कार्ड बाद में बनवाया है तो हो सकता है आपको पैसा कुछ समय बाद भेजा जाए क्योंकि जिन लोगों का अकाउंट वेरीफिकेशन कंप्लीट हो चुका है उन्हें यह पैसा प्राप्त हो रहा है।

Q3. श्रम कार्ड का पैसा कब तक आएगा?

सभी श्रमिकों को या पैसा भेजा जाएगा और यह पैसा मार्च तक दिया जाएगा।

Q4. क्या श्रम कार्ड का पैसा मार्च के बाद मिलेगा?

अभी इसकी कोई अधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं है इसलिए अभी सिर्फ योजना की दो किस्ते ही दी जाएगी।

Q5. श्रम कार्ड की दूसरी किस्त कब तक आएगी?

श्रम कार्ड की दूसरी किस्त होली से पहले आ जाएगी। 

Leave a Comment