Saral pension yojana premium calculator & Details, Saral Pension Yojana Kya hai, New LIC Saral Pension Plan Scheme 862.
प्रत्येक बीमा कंपनी द्वारा बीमा पॉलिसी तथा पेंशन प्लान अलग-अलग नामों से बनाए और बेचे जाते हैं। प्रत्येक बीमा कंपनी अपनी पॉलिसी को सर्वश्रेष्ठ बताती है जिस वजह से नागरिकों को सही पॉलिसी तथा पेंशन प्लान के बारे में चुनाव करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए भारत की बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण द्वारा सरल पेंशन योजना का शुभारंभ किया गया है, यहां पर हम आपको Saral Pension से जुड़ी बहुत महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं जैसे कि Saral Pension Yojana Kya hai? इस की पात्रता, आवश्यक दस्तावेज, लाभ, आवेदन प्रक्रिया इत्यादि।
Saral Pension Yojana Kya hai?
अब हम जानेंगे LIC Saral Pension Scheme 862 क्या है? जैसा कि आप सभी जानते होंगे हमारे देश में विभिन्न प्रकार की बीमा कंपनियां मौजूद है जो अलग-अलग तरह की Pension Plan नागरिकों को प्रदान करती है, और इन सभी के अलग-अलग नियम और शर्ते भी होती हैं।

अभी तक जितने भी Pension Plan मौजूद थे, उन्हें आपको 60 की उम्र होने पर ही पेंशन दी जाती थी लेकिन अब ऐसा नहीं है अब आप 40 की उम्र से ही पेंशन प्राप्त कर सकेंगे। अब ऐसा संभव है क्योंकि LIC की Saral Pension Plan जो कि एक Single premium Plan जिससे आवाज 40 की उम्र से ही पेंशन प्राप्त कर सकेंगे।
Saral Pension Plan Details
सरल पेंशन प्लान सिंगल प्रीमियम प्लान है जिसमें आपको पूरी जिंदगी में सिर्फ एक बार ही प्रीमियम देना होता है। एक बार प्रीमियम देने के बाद आप पूरी जिंदगी पेंशन प्राप्त करते रहेंगे और अगर इसी बीच पॉलिसी धारक की मृत्यु हो जाती है तब पॉलिसी धारक के नामनी को सिंगल प्रीमियम की राशि लौटा दी जाती है।
सरल पेंशन योजना एक इमीडिएट यूनिट प्लान है जिसके तहत आपको पेंशन लेते ही पेंशन मिलनी शुरू हो जाती है। आप की जितनी पेंशन से शुरुआत होती है उतनी ही Pension आपको पूरी जिंदगी मिलती रहती है।
LIC Saral Pension Plan 862 Key Highlights
Name of Scheme | Saral Pension Yojana |
Launched by | Insurance Regulatory and Development Authority of India |
Start date | 1 April 2021 |
Loan and surrender facility | is available |
Official Website | irdai.gov.in |
Saral Pension Plan 2021
सरल पेंशन प्लान योजना का लाभ लेने के दो तरीके हैं पहला है सिंगल लाइफ प्लान यह प्लान पॉलिसी धारक के नाम पर ही रहेगा और जब तक पॉलिसी धारक जीवित है तब तक उसे पेंशन मिलती रहेगी और उसकी मृत्यु के बाद पॉलिसी धारक के नॉमिनी को प्रीमियम की रकम लौटा दी जाएगी।
दूसरा तरीका है जॉइंट प्लान जिसमें दोनों जीवन साथी की कवरेज मौजूद रहती है यानी कि एक व्यक्ति की मृत्यु के पश्चात दूसरे व्यक्ति को इस पेंशन का लाभ यानी की पेंशन मिलती रहेगी।
सरल पेंशन योजना का लाभ कौन ले सकता है?
सरल पेंशन प्लान का लाभ आम तौर पर देश का कोई भी नागरिक ले सकता है जिसकी उम्र 40 वर्ष से लेकर 80 वर्ष के बीच है।
saral pension yojana eligibility
सरल पेंशन प्लान को लेते समय व्यक्ति को चार विकल्प दिए जाते हैं पेंशन प्राप्त करने के जिसमें व्यक्ति अपनी पेंशन हर महीने, हर 3 महीने, 6 महीने या फिर 12 महीने में एक बार ले सकता है। इस प्लान में आप जितना निवेश करेंगे आपको उसी के हिसाब से पेंशन दी जाएगी।
How to unblock PNB ATM card by sms
LIC saral pension plan 2021 calculator
LIC सरल पेंशन प्लान के हिसाब से मान लीजिए यदि आपने ₹1000000 का सिंगल प्रीमियम जमा किया है तब आप को सालाना ₹50250 मिलने शुरू हो जाएंगे। और यह राशि आपको आजीवन प्लान के अंतर्गत मिलती रहेगी। यदि किसी कारणवश आप इस प्लान को बीच में ही बंद करके अपनी राशि वापस लेना चाहते हैं तो ऐसी स्थिति में आपको जमा की गई राशि का 5% काटकर आपको पैसा वापस कर दिया जाएगा।
LIC Saral Pension Plan Scheme Document Required
- permanent residence proof
- Aadhar card
- income proof
- age proof
- bank details
- Photo
- contact details
LIC Saral Pension Yojana Registration Apply Online
LIC Saral Pension Plan | Apply Online |
Website | Link 2 |
Saral Pension Plan FAQ
Q1. How is the monthly pension calculated?
If you want to calculate the Saral pension plan, you can download the All in one calculator from the Google Play store.
Q2. Saral Pension Yojana 2019 interest rate?
if you want to check the interest rate and eligibility so you can visit Online LIC india.in.
Q3. What is the Saral pension plan of LIC?
LIC Saral pension plan is good for you because it is a 100% return on the purchase price and pays a pension after 40 years.