How to unblock PNB ATM card by sms, PNB ATM card unblock kaise kare mobile se, पीएनबी एटीएम चालू कैसे करें? एटीएम कार्ड ब्लॉक हो गया है कैसे चालू करें?
हेलो दोस्तों कई बार ऐसा होता है कि किसी कारणवश हमारा ATM Card Block हो जाता है और बाद में हमें इसकी आवश्यकता पड़ती है तब इसे Unblock करना होता है, आज इस आर्टिकल में हम आपको PNB Atm Card Unblock Kaise Kare इसके बारे में जानकारी देने वाले हैं।
PNB Atm Card Unblock Kaise Kare मोबाइल से?
दोस्तों ATM Card हमारे जीवन का एक बहुत ही उपयोगी साधन बन गया है, ATM Card का इस्तेमाल करके हम कहीं भी अपनी आवश्यकता अनुसार लेनदेन कर सकते हैं। यदि आप एक PNB ग्राहक हैं और किसी कारणवश आपका PNB ATM Card गुम हो जाए या क्षतिग्रस्त हो जाए तब अपने PNB ATM Card को Block Kaise Kare जानने के लिए यहां क्लिक करें।

लेकिन अब आप सोच रहे होंगे की ATM Card Ko Unblock क्यों करना होता है, इस स्थिति में कई बार ऐसा हो सकता है कि आपने कई बार Wrong Password डाल दिया हो जिस वजह से आपका एटीएम Block हो जाता है या इसके और भी कई कारण हो सकते हैं तब आपको अपना PNB Atm Card Unblock Kaise Kare? आइए जानते हैं।
How to Unblock PNB ATM Card by SMS?
अगर आप यह जानना चाहते हैं की PNB Atm Card Unblock Kaise Kare SMS के द्वारा तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, यह सुविधा सिर्फ ATM Block करने के लिए दी जाती है इसके लिए आपको इसका दूसरा तरीका अपनाना पड़ेगा।
PNB Atm Card Unblock Kare by Call Customer Care Toll Free Number
अपने एटीएम कार्ड को अनब्लॉक करने के लिए आप कस्टमर केयर टोल फ्री नंबर (02) 573 8888 डायल करके अपने एटीएम कार्ड को अनब्लॉक करने के लिए कह सकते हैं।
यहां पर आप से आपके PNB ATM Card से जुड़ी कुछ जानकारी मांगी जाएगी जैसे कि Account Number/ATM Card Number इत्यादि।
PNB Atm Card Unblock Kare By Bank
ATM Unblock करने का यह सबसे सरल और आसान तरीका है, इसमें आप अपनी नजदीकी PNB Bank जाकर ग्राहक सेवा अधिकारी के पास अपने ATM को Unblock करने के लिए कह सकते हैं और आप अपना कार्ड अनब्लॉक करवा सकते हैं ।
हम आशा करते हैं हमारे द्वारा दी गई PNB ATM Card से जुड़ी जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी। फिर भी अगर आपके मन में किसी प्रकार का कोई सवाल है आप उसे कमेंट बॉक्स के जरिए पूछ सकते हैं हम उसका यथावत उत्तर देंगे।
Mera naya PNB atm card jo 5 mahine purana hai jise mene chalu nahi karvaya tha vo ab block ho gaya hai or ab me use chalu karvana chahta hu kese karu
Please replay