pnb atm block Kaise Kare, How to block PNB ATM card in Hindi, block and unblock PNB ATM card by SMS, toll-free number, पीएनबी एटीएम कार्ड को ब्लॉक कैसे करें.
हेलो दोस्तों कई बार आपका ATM Card खो जाता है, ऐसे में सबसे बड़ी परेशानी यह होती है कि कोई आपके कार्ड का Misuse ना करें। उस समय आपके पास सिर्फ एक ही Option होता है कि अपने ATM Card को Block करें। इस आर्टिकल में हम आपको PNB ATM Block Kaise Kare इसकी जानकारी देने वाले हैं। How to Block PNB ATM Card?
PNB ATM Block Kaise Kare मोबाइल से ?
यदि आप अपना किसी कारणवश pnb atm block ( बंद) करवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास 3 तरीके हैं इसे block कराने के। पहला तरीका Internet Banking द्वारा, दूसरा तरीका pnb customer care को call करके और आखिरी तरीका SMS द्वारा।

इन 3 तरीकों से आप अपने पीएनबी एटीएम कार्ड को ब्लॉक यानी कि बंद करवा सकते हैं। तो आइए जानते हैं PNB ATM Block Kaise Kare विस्तार से।
Internet Banking से PNB ATM Card को Block कैसे करें?
इस तरीके में आपके पास इंटरनेट बैंकिंग मौजूद होनी चाहिए –
- सबसे पहले आपको PNB के Internet Banking मैं Login करना होगा।
- अब आप को Value Added Services पर Click करके Debit Card Hotlisting पर Click करना होगा।
- अब आपको अपना Account Select करना होगा और Continue के विकल्प पर Click करना होगा।

- अब आपको अपना Card Number और Password डाल कर Submit पर क्लिक करना होगा।
- इस प्रकार आपका ATM Block हो जाएगा।
Customer Care Toll Free Number से PNB ATM Card को Block कैसे करें?
यदि आप अपना पीएनबी एटीएम कार्ड toll free number ( customer Care ) से ब्लॉक करना चाहते हैं तो इस प्रकार करें –
- सबसे पहले PNB Customer Care Toll Free Number 1800 180 2222 OR 1800 103 2222 को डायल करें।
- अब अपनी भाषा का चयन करें।
- अब Customer Care द्वारा मांगी जा रही जानकारी सही-सही दें।
- इस प्रकार आपका pnb atm card block कर दिया जाएगा।
SMS के द्वारा PNB ATM Card को Block कैसे करें?
आप अपने मोबाइल से एक SMS भेजकर भी अपने पीएनबी एटीएम को ब्लॉक कर सकते हैं, इसके लिए नीचे बताए गए तरीके को फॉलो करें –
- इसके लिए सबसे पहले आपके मोबाइल में कम से कम ₹5 होना जरूरी है ,ताकि आप SMS भेज सकें।
- आपके Bank Account मैं आपका Mobile Number Register होना आवश्यक है, आप केवल रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ही एसएमएस भेज सकते हैं।
- अब आपको एक SMS Type करना है HOT>space>Card Number
- उदाहरण के लिए – HOT 51265200000000013 To Send 5607040
- इसके बाद आपको एक SMS प्राप्त होगा जिसमें आपके ATM Card Block की जानकारी मिल जाएगी।
Final Word
दोस्तों इस प्रकार से आप अपना pnb atm card block करवा सकते हैं। हम उम्मीद करते हैं हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको सही लगी होगी, अगर अभी भी आपके मन में किसी प्रकार का कोई सवाल है आप हमसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। जानकारी पसंद आए तो इसे अपने मित्रों के साथ साझा करें और हमारे साथ जुड़े रहने के लिए हमारी वेबसाइट को Bookmark जरूर करें या Subscription Bell को दबाएं। PNB ATM Block Kaise Kare.