खतौनी कैसे निकाले मोबाइल फोन से, UP Khasra Khatauni Kaise Nikale Mobile se, UP Bhulekh Nakal, नाम से खसरा खतौनी कैसे निकाले।
नमस्कार भाइयों आज हम इस आर्टिकल में आपको बताने वाले Khasra Khatauni Kaise Nikale अब अपने मोबाइल फोन से अपने मोबाइल फोन से । अब आपको खसरा खतौनी के लिए किसी भी सरकारी दफ्तर के चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं है इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़ें।
UP Khasra Khatauni Kaise Nikale 2022
खसरा खतौनी की आवश्यकता हमें अक्सर कई सरकारी कार्यों में पड़ जाती है ऐसे में हमें खसरा खतौनी प्राप्त करने के लिए अपनी तहसील, सरकारी दफ्तर, या किसी इंटरनेट की दुकान पर जाना पड़ता है लेकिन लगभग सभी प्रदेशों में प्रत्येक ग्राम पंचायत की जमीन का विवरण Online Website पर अपलोड कर दिया गया है जिसे आम नागरिक इस्तेमाल कर सकते हैं।

यदि आप इस स्मार्टफोन चलाना जानते हैं तो आप घर बैठे ही बड़ी आसानी से अपने मोबाइल फोन पर ही अपनी Khatauni निकाल सकते हैं आप अपने नाम से खतौनी निकाल सकते हैं, गाटा संख्या द्वारा निकाल सकते हैं, खसरा संख्या द्वारा निकाल सकते हैं आइए जानते हैं मोबाइल से Khatauni Kaise Nikale।
मोबाइल से डाउनलोड करें आधार कार्ड
Khatauni Kaise Nikale अपने मोबाइल से
अपने खेत की नकल यानी खसरा खतौनी देखने की प्रक्रिया यहां समझाई गई है इस प्रक्रिया के अनुसार ही आप अपनी खसरा खतौनी निकाल सकते हैं-
- यदि आप उत्तर प्रदेश के निवासी हैं तो अपनी खेत की नकल देखने के लिए अधिकारी वेबसाइट up bhulekh पर जाना होता है।
- आपके सामने वेबसाइट का होमपेज कुछ इस प्रकार से खुल जाएगा।

- सबसे पहले अपने जनपद यानी जिला का चयन करें।
- अब आपके जिला से संबंधित सभी तहसीलों के नाम खुल कर आ जाएंगे अपनी तहसील का चयन करें।
- अब आपकी तहसील से संबंधित सभी ग्राम पंचायत के नाम आपके सामने आ जाएंगे यहां पर आपको अपनी ग्राम पंचायत के नाम का चयन करना होगा आप चाहे तो यहां पर अपने ग्राम का पहला अक्षर चयन करके भी आसानी से ग्राम पंचायत खोज सकते हैं।
- अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा यहां पर आपके सामने कई विकल्प दिखाई देंगे अपनी खसरा खतौनी देखने के लिए जैसे-
खसरा/ गाटा संख्या द्वारा खोजें


खाता संख्या द्वारा खोजें

खातेदार के नाम के द्वारा खोजें

नामांतरण दिनांक से खोजें
इस प्रकार आप अपनी Khatauni की नकल देख सकते हैं और इसे अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड भी कर सकते हैं इसी प्रकार आप अन्य प्रदेश की भी अधिकारी वेबसाइट पर जाकर अपनी खसरा खतौनी देख सकते हैं।
आधार कार्ड से पैन कार्ड कैसे बनाएं मोबाइल से
FAQ of UP Khasra Khatauni Kaise Dekhe
Q1. नाम से खतौनी कैसे निकाले?
अपने नाम से खतौनी निकालने के लिए इस वेबसाइट पर जाएं अपना नाम दर्ज करें और अपनी खतौनी डाउनलोड करें।
Q2. खसरा खतौनी कैसे देखे?
खसरा खतौनी देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक आपको इस वेबसाइट में दिया गया है पूरी जानकारी के लिए इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़ें और अपनी खसरा खतौनी देखें और उसे डाउनलोड करना है।