मध्य प्रदेश जमीन नक्शा कैसे देखें – jamin ka naksha kaise dekhe mp: मध्यप्रदेश के निवासियों को यहां पर जमीन का नक्शा देखने की ऑफिशियल जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है बताई गई जानकारी के अनुसार होना नक्शा देख सकते हैं।
मध्यप्रदेश में जमीन के नक्शे की पूरी जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध करा दी गई है, जो ऑफिसियल वेबसाइट mpbhulekh.gov.in पर उपलब्ध है, जमीन का नक्शा देखने की पूरी ऑनलाइन प्रक्रिया नीचे बताई गई है इसे पढ़ें और दिए गए लिंक पर क्लिक करके अपनी जमीन का नक्शा देखें.

मध्य प्रदेश जमीन नक्शा कैसे देखें
चरण-1:- सर्वप्रथम एमपी भू नक्शा के आधिकारिक पोर्टल mpbhulekh.gov.in पर जाये.
चरण-2:- भू-नक्शा के विकल्प को चुने.
चरण-3:- गाँव, जिला और तहसील चुने.
चरण-4:- अपने जमीन का खसरा नंबर भरकर जमा करें.
चरण-5:- अपने जमीन या खसरा का विवरण चेक करे.
मध्यप्रदेश भू नक्शा को ऑनलाइन डाउनलोड व प्रिंट कैसे करें
चरण-1:- सर्वप्रथम एमपी भू नक्शा के आधिकारिक पोर्टल mpbhulekh.gov.in पर जाये.
चरण-2:- नया खसरा विवरण में अपना गाँव, जिला और तहसील चुने.
चरण-3:- खसरा नंबर से जमीन का नक्शा MP देखे.
चरण-4:- खसरा संख्या तथा कोड कैप्चा को भरें.
चरण-5:- एमपी भू नक्शा ऑनलाइन देखे.
चरण-6:- एमपी भू नक्शा डाउनलोड अथवा प्रिंट करे.
इस प्रकार कोई भी मध्यप्रदेश का नागरिक अपने खेत, प्लाट मैप, जमीन का नक्शा MP खसरा संख्या भरकर डाउनलोड व प्रिंट कर सकते है.
इस प्रकार प्रक्रिया को अपनाते हुए अपनी जमीन का नक्शा देख सकते हैं इससे संबंधित कोई प्रश्न हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं आपकी पूरी सहायता की जाएगी।
अन्य जानकारी इसे भी पढ़ें