श्रम विभाग द्वारा जिन श्रमिकों का श्रम कार्ड बना हुआ है उन सभी के बैंक खाते में ₹1000 जमा हुए हैं सभी श्रमिक E shram card list को यहां से देख सकते हैं। इस बार यह पैसा डायरेक्ट श्रमिकों के बैंक खाते में जमा किया गया है क्योंकि पिछली बार काफी श्रमिक योजना का लाभ लेने से वंचित रह गए थे।
श्रम कार्ड की लिस्ट में पैसा चेक करने के लिए आपको इसकी ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से चेक करना होगा जिसकी पूरी प्रक्रिया हमने यहां पर बताई हुई है –
- सबसे पहले आपको श्रम रोजगार मंत्रालय की वेबसाइट upssb.in पर जाना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर श्रमिक भरण-पोषण भत्ता विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- अब एक पेज खुलेगा यहां पर अपना श्रम कार्ड में पंजीकृत मोबाइल नंबर लिखकर सर्च करना होगा।
- सर्च करते ही आपके सामने श्रम कार्ड की पेमेंट सूची खुल जाएगी आपके मोबाइल नंबर से जितने श्रम कार्ड लिंक होंगे सभी की पेमेंट सूची खुल जाएगी।
👉👉सभी किसानों के लिए खुशखबरी खाते में आए ₹2000 सभी किसान फटाफट सूची में देखें अपना नाम👈👈
इस प्रकार आप सभी श्रमिक E shram card list को घर बैठे अपने मोबाइल फोन से चेक करें और श्रम कार्ड में भेजेगा ₹1000 का लाभ फटाफट प्राप्त करें।
👉👉पैसा चेक करने के लिए यहां पर क्लिक करें तुरंत पैसा चेक होगा।👈👈