UPPCL, electricity bill check, Bijli Ka bill check Karna hai online by name mobile se Kaise Kare, बिजली बिल कैसे चेक करें?
हेलो दोस्तों, इस आर्टिकल में हम जानने वाले हैं UP Bijli Bill Kaise Check Kare अपने मोबाइल फोन से । अगर आपका भी बकाया बिजली बिल है और आप उसे जमा करना चाहते हैं तो आइए जानते हैं इस प्रक्रिया को कैसे करना है?
Bijli ka Bill Check Karna Hai मोबाइल से ( UPPCL )
दोस्तों UPPCL यानी Uttar Pradesh Power Corporation Limited द्वारा उत्तर प्रदेश में बिजली सप्लाई की जाती है। इसी कंपनी द्वारा प्रदेश के प्रत्येक घरों में बिजली आपूर्ति की जाती है। कंपनी द्वारा सभी Bijli उपभोक्ताओं पर Digital Metar लगाए गए हैं, ताकि आपके द्वारा खर्च की हुई बिजली की जानकारी प्राप्त की जा सके।

इन्हीं बिजली मीटर में हमारे द्वारा खर्च की हुई बिजली की जानकारी होती है जिसका हमें ( Bijli Bill Payment ) यानी भुगतान करना होता है। यहां पर समस्या यह आती है कि हमें कैसे पता चले कि हमारा बिजली बिल कितना हुआ है। तो अगर आपको भी Bijli ka Bill Check Karna Hai घर बैठे मोबाइल से तो आइए जानते हैं कैसे करें?
UPPCL Bijli Bill कितने प्रकार का होता है?
दोस्तों अगर आपको Light Ka Bill Check Karna Hai तो सबसे पहले यह जानना जरूरी है कि बिजली बिल कितने प्रकार के होते हैं? मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश में बिजली बिल वितरण को दो भागों में बांटा गया है ग्रामीण ( Rural ) और शहरी ( Urban ) इन दोनों क्षेत्रों का बिजली बिल चेक करने की प्रक्रिया अलग-अलग है। तो दोस्त हो यदि आपको अपने Bijli ka Bill Pata Karna Hai तब सबसे पहले आपको अपने क्षेत्र से जुड़ी प्रक्रिया के बारे में जानना होगा। आइए सबसे पहले जानते हैं ( UP Gramin ) उत्तर प्रदेश ग्रामीण बिजली बिल कैसे चेक करें?

UP ग्रामीण Bijli ka Bill Check Karna Hai
ग्रामीण क्षेत्र का बिजली बिल पता करने के लिए नीचे बताए गए निम्न स्टेप को फॉलो करें –
- सबसे पहले UPPCL की Official Website पर जाना होगा।
- वेबसाइट पर जाने के लिए यहां दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
- आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा जहां पर आपको ( बिल भुगतान/ बिल देखें) के विकल्प पर क्लिक करना है ।

- आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहां पर आपको अपना 12 अंको का Account Number डाल कर दिए गए Image Captcha Verification Code को डाल कर Submit Button पर क्लिक करना होगा।

- अब आपके सामने आपकी बिजली बिल संबंधित जानकारी खुलकर आ जाएगी जहां पर आपको Net Payable Amount के सामने आपका बकाया Bijli Bill दिखाई देगा।
- अपना बिजली बिल डाउनलोड करने के लिए View/Print Bill के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

- आपके सामने आपका बिजली बिल Open होकर आ जाएगा अब आप इसे अपने मोबाइल फोन में से भी कर सकते हैं।
UP ( Urban ) शहरी क्षेत्र Ka Bijli ka Bill Check Karna Hai
दोस्तों यदि आप नगरी क्षेत्र के निवासी हैं तो आइए जानते हैं Urban Bijli ka Bill Check Karna Hai –
- सबसे पहले UPPCLonline.com की Official Website पर जाना होगा।
- वेबसाइट पर जाने के लिए यहां पर क्लिक करें।
- आपके सामने 2 Option दिखाई देंगे Account Number/Registered Mobile No.
- अब यहां पर अपना 10 अंको का Account Number डाल कर Captcha Code डालना होगा।
- अब View Button पर क्लिक करना होगा।

- इस प्रकार आपका बकाया बिजली बिल खुलकर आ जाएगा।
- अब अधिक जानकारी के View Bill के विकल्प पर क्लिक करें।
- अब आपका Bijli Bill खुलकर आ जाएगा जिसे आप Print भी कर सकते हैं।
- इस प्रकार आप बहुत आसानी से अपना बिजली बिल मोबाइल से जान सकते हैं।
दोस्तों हम आशा करते हैं हमारे द्वारा Bijli ka Bill Check Karna Hai इसके ऊपर दी गई जानकारी आपके लिए सहायता पूर्ण रही होगी। यदि आप हमारे द्वारा बताए गए सभी Steps फॉलो करते हैं तब आप निश्चित रूप से अपना बिजली का बिल मोबाइल फोन से ही जान सकते हैं।
अगर अभी भी आपके मन में Bijli ka Bill Kaise Check Kare इससे संबंधित किसी प्रकार का कोई सवाल है उसे आप हमारे साथ कमेंट बॉक्स में साझा कर सकते हैं। हम आपके सवालों का यथावत उत्तर देंगे, जानकारी पसंद आए तो इसे अपने मित्रों के साथ साझा करें। इसी प्रकार की महत्वपूर्ण जानकारी के नवीनतम अपडेट पाने के लिए Hindimekare.com से जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद।