Bank Mein Khata Kaise kholen, बैंक में खाता खोलने के लिए क्या-क्या चाहिए, नया खाता कितने रुपए से खुलेगा, Online bank Mein Khata Kaise kholen ।
Open Bank Account Online/Offline: आज के समय में प्रत्येक नागरिक के पास Bank Account होना आवश्यक है। अब आपको प्रत्येक जगह पर लेन-देन के लिए बैंक खाता आवश्यक हो गया है मौजूदा समय में डिजिटलीकरण की व्यवस्था के जरिए अब ज्यादातर बैंक खाता ऑनलाइन खोले जा रहे हैं। आइए जानते हैं Bank Mein Khata Kaise kholen, क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए, ATM, Cheque Book, Passbook कब मिलेगी।
Bank Mein Khata Kaise kholen
यदि आप किसी प्रकार की कोई Job करते हैं या फिर कोई अपना व्यवसाय करते हैं तो आपको लेनदेन के लिए Bank Account की आवश्यकता पड़ती है।देश में बढ़ रही डिजिटलीकरण व्यवस्था के चलते अब ज्यादातर Online Payment Mode के जरिए ही भुगतान किए जाते हैं।लगभग प्रत्येक कंपनी आपकी सैलरी आपके सीधे बैंक खाते में ही भेजती है।

आप अपने ATM Card के जरिए Cash भी प्राप्त कर सकते हैं, खरीदारी कर सकते हैं, किसी के साथ Phone Pay, Google Pay, UPI, Internet Banking का इस्तेमाल करके Online Payment कर सकते हैं यह सारी सुविधाएं आपको लगभग सभी बैंकों में मिल जाती हैं। किसी भी बैंक में खाता खोलने से पहले यह सुनिश्चित करना आवश्यक है कि आप कौन सा खाता खुलवाना चाहते हैं क्योंकि बैंक खाते कई प्रकार के होते हैं आइए जानते हैं।
बैंक खाता कितने प्रकार के होते हैं?
लगभग प्रत्येक बैंक में विभिन्न प्रकार के बैंक खाता उपलब्ध होते हैं जो कि कुछ इस प्रकार है
- Savings Account
- Current Account
- Recurring Deposit Account
- Fixed Deposit Account
- DEMAT Account
- NRI Account
अब आपको यह तय करना है कि आप बैंक में कौन सा बैंक खाता खुलवाना चाहते हैं क्योंकि प्रत्येक बैंक खाता के अनुसार ही आपको आवश्यक दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी।
Key Highlights of How To Open Bank Account
Article Name | Bank Mein Khata Kaise kholen |
Account Type | Savings Account Current Account Recurring Deposit Account Fixed Deposit Account DEMAT Account NRI Account |
A/C Open Mode | without Visit Branch Open Online / Visit Branch |
Open Account | Click Here |
बैंक खाता खोलने के लिए क्या-क्या चाहिए?
प्रत्येक बैंक में विभिन्न प्रकार के खाते खोले जाते हैं इसलिए प्रत्येक खाते के लिए अलग-अलग दस्तावेज लगते हैं लेकिन हम यहां पर आपको बचत खाता ( Saving Bank Account ) में लगने वाले आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी दे रहे हैं।
- फोटो
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- मोबाइल नंबर
- ड्राइविंग लाइसेंस ( आवश्यकता पड़ने पर )
- वोटर आईडी कार्ड ( आवश्यकता पड़ने पर )
- बिजली बिल ( आवश्यकता पड़ने पर )
बैंक खाता कैसे खुलवाएं ( Bank Mein Khata Kaise kholen )
किसी भी बैंक में खाता खोलने के लिए आपको एक आवेदन फार्म भरना होता है लेकिन मौजूदा समय में डिजिटलीकरण के चलते अब आपको लगभग विभिन्न बैंकों में इस प्रकार के कोई भी फार्म भरवाए नहीं जाते हैं यानी कि अब आप लोगों का बैंक खाता Online Open कर दिया जाता है जिसकी जानकारी कुछ इस प्रकार है:-
- सबसे पहले आप किस बैंक में खाता खुलवाना चाहते हैं सुनिश्चित करें जैसे कि स्टेट बैंक ऑफ, आर्यावर्त ग्रामीण बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक इसी के साथ देश में और भी विभिन्न सारी बैंक के उपलब्ध है।
- अब आपको उस बैंक से संबंधित किसी भी अपने नजदीकी बैंक शाखा पर जाना होगा।

- यदि आप से बैंक में फॉर्म भरवाया जा रहा है तो आपको उस फार्म में अपने दस्तावेजों के अनुसार ही जानकारी भरनी होगी जैसे कि अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, शैक्षिक योग्यता की जानकारी, नामनी की जानकारी इत्यादि।
- बैंक में फॉर्म भरते समय आपको नीले रंग के इनका इस्तेमाल करना है।
- आपके बैंक फॉर्म में सिग्नेचर के स्थान पर आपको अपने सिग्नेचर करने आवश्यक हैं और यह सिग्नेचर आपको याद करके रखने होंगे।
- इस आवेदन फार्म के साथ आपको अपने सभी आवश्यक दस्तावेजों की फोटो कॉपी संलग्न करनी होगी और उन फोटो कॉपी पर भी आपको अपने हस्ताक्षर करने होंगे।
- अब इस फोन को ले जाकर संबंधित बैंक कर्मचारी के पास जमा कर दें वह आपके आवेदन फार्म की जांच करेगा और नया बैंक खाता खोलने की प्रक्रिया शुरू कर देगा यदि आप अपना ATM चेक बुक भी प्राप्त करना चाहते हैं तो आवेदन फार्म में टिक कर दें।
- इस प्रकार आपका एक बैंक खाता 24 घंटे के बाद खुल जाता है लगभग कई बैंकों में आपको बैंक खाता संख्या तुरंत दे दी जाती है और आपसे कोई भी फार्म ना भरा करके वह Online Account Open कर देते हैं आपको सिर्फ अपने आधार कार्ड पैन कार्ड की फोटो कॉपी पर हस्ताक्षर करके उन्हें देने होते हैं।
- ज्यादातर प्राइवेट बैंकों में आपको एक से 2 घंटे के अंदर ही आपका बैंक खाता खोलकर आपको ATM, चेक बुक, पासबुक, इंटरनेट बैंकिंग पासवर्ड और यूजर आईडी, एटीएम पिन, प्रदान कर दिए जाते हैं जिसे ( वेलकम किट ) कहते हैं।
नया खाता कितने रुपए से खुलेगा
New Bank Account Open करने के समय आपको कुछ धनराशि जमा करनी होती है और यह धनराशि प्रत्येक बैंक अपने अनुसार तय करती है जैसे कि सरकारी बैंक के आपसे बहुत ही कम पैसे बैंक खाता खुलवा के समय जमा कराती हैं लगभग ₹1000 से ₹3000 तक और वहीं पर प्राइवेट बैंक के आप से प्रत्येक बैंक खाता के अनुसार पैसे जमा कराती हैं प्राइवेट बैंक कम से कम 2500 रुपए से लेकर 20-30 हजार रुपए तक एक बैंक खाता खोलते समय जमा करवाती है।
इसलिए किसी भी बैंक में खाता खोलने से पहले यह जानकारी अवश्य प्राप्त कर ले कि उस बैंक में खाता खोलते समय कितने पैसे जमा करने आवश्यक हैं और आपके द्वारा जमा किए जा रहे पैसे से आप कितने रुपए निकाल सकते हैं, या नहीं निकाल सकते हैं।

- PNB ATM कार्ड को ब्लॉक कैसे करें
- एटीएम कार्ड ब्लॉक हो गया है कैसे चालू करें
- मोबाइल से डाउनलोड करें आधार कार्ड
FAQ of Bank Mein Khata Kaise kholen
Q1. जीरो बैलेंस खाता कैसे खोलें?
जीरो बैलेंस खाता आप सभी बैंकों में नहीं खोल सकते हैं इसके लिए आप सबसे पहले जिस बैंक में खाता खोलना चाहते हैं उस बैंक में जानकारी प्राप्त कर लें उसके बाद ही आप जीरो बैलेंस खाता खुलवा सकते हैं।
Q2. जीरो बैलेंस खाता क्या है?
यह बैंक खाता मुख्य रुप से गरीब वर्ग के नागरिकों के लिए खोला जाता है ताकि वह भी अपना बैंक खाता खुलवा सकें और अपनी बचत शुरू कर सकें इस बैंक खाते में आपसे खाता खोलने के लिए किसी प्रकार का कोई भी शुल्क नहीं लिया जाता है।
Q3. स्टेट बैंक में खाता कैसे खोलें?
स्टेट बैंक में खाता खोलने के कई तरीके हैं जैसे कि आप YONO SBI App से खाता खोल सकते हैं, Online We bsite पर जाकर खोल सकते हैं और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की नजदीकी शाखा पर भी जाकर अकाउंट खुलवा सकते हैं।
Q4. बैंक खाता खुलवाने के लिए कितने रुपए जमा करने होंगे?
यह प्रत्येक बैंक के अनुसार अलग-अलग है सरकारी बैंकों में कम पैसे जमा करने होते हैं और प्राइवेट बैंकों में आपको ज्यादा पैसे जमा करने होते हैं सरकारी बैंकों में आपसे लगभग 1000 से लेकर ₹2000 तक जमा करवाए जाते हैं।