आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें, Aadhar Card kaise download Karen, download E Aadhar card, how to download Aadhar card, Download Aadhar Card PDF.
aadhar card kaise download karen: दोस्तों आधार कार्ड की आवश्यकता हम सभी को कहीं ना कहीं पड़ती रहती है। आधार कार्ड आज के समय में सबसे महत्वपूर्ण Document बन गया है कई बार हमारा आधार कार्ड खो जाता है या फिर फट जाता है जिस वजह से हमें परेशानी का सामना करना पड़ता है आइए जानते हैं अपने मोबाइल फोन पर aadhar card kaise download karen घर बैठे।
Aadhar Card Kaise Download Karen in 2022
जब आप अपना नया Aadhar Card बनवाते हैं आधार कार्ड नया बनवाने में लगभग 15 दिन का समय लगता है। आपका आधार कार्ड 15 दिन में By Post आपके द्वारा दिए गए Address पर भेज दिया जाता है। लेकिन कई बार हमें अपने आधार कार्ड की आवश्यकता अचानक पड़ जाती है, या फिर हमारा आधार कार्ड हमारे द्वारा दिए गए पते पर पहुंच ही नहीं पाता है।

उस समय हमें अपने आधार कार्ड की सबसे ज्यादा आवश्यकता पड़ती है उसके लिए आप इधर-उधर भटकते हैं या फिर नजदीकी CSC Center ( जन सेवा केंद्र ) पर जाते हैं और वहां पर आप से मनमाने पैसे ले लिए जाते हैं लेकिन अब आप अपने आधार कार्ड को सिर्फ अपने Mobile की सहायता से घर बैठे बड़ी ही आसानी Download कर पाएंगे। आइए जानते हैं Aadhar Card Kaise Download Karen मोबाइल से।
PVC Aadhar Card
कई लोग अपना PVC Aadhar Card बाजार से जाकर बनवा लेते हैं लेकिन यह आधार कार्ड कई जगहों पर अमान्य कर दिया जाता है क्योंकि आप uidai की वेबसाइट पर जाकर खुद ही अपना PVC Aadhar Card मंगवा सकते हैं इसके लिए आपसे कुछ शुल्क लिया जाता है और 10-15 दिन में आपके द्वारा दिए गए पते पर आपका PVC Aadhar कार्ड भेज दिया जाता है जो कि हर जगह पर मानी किया जाता है।

Key Highlights of Aadhar Card Download
Artical Name | Aadhar Card kaise download Karen |
Department | uidai.gov.in |
Downloading Process | Online |
Download Aadhar Card | Click Here |
ऐसे करें अपना Aadhar Card Download मोबाइल फोन पर
जिन भाइयों को अपना आधार कार्ड डाउनलोड करना है आइए जानते हैं Aadhar Card Kaise Download Karen , नीचे बताएगा तरीके को समझें और उसी प्रकार से अपना आधार कार्ड डाउनलोड –
- सर्वप्रथम आपको आधार कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट UIDAI.GOV.IN पर जाना होगा।
- वेबसाइट पर जाने के लिए आप यहां पर क्लिक कर सकते हैं।
- अब वेबसाइट के होम पेज पर दिए गए My Aadhar विकल्प में Download Aadhar पर क्लिक करें।

- अब आपके सामने myaadhar.gov.in का पेज खुल जाएगा यहां पर आपको Download Aadhar पर क्लिक करना है।
- यहां अपना आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको तीन विकल्प दिए गए हैं 1. Aadhaar Number 2. Enrollment ID 3. Virtual ID

- यदि आपके पास आधार नंबर उपलब्ध है अपना आधार नंबर डाल सकते हैं और यदि आपके पास आधार नंबर उपलब्ध नहीं है तो यहां पर आप दिए गए दो विकल्प में से किसी भी एक विकल्प का चयन कर सकते हैं जो आपके पास उपलब्ध हो।
- यहां अपना Aadhar Number लिख कर Captcha Code लिखें और Get OTP विकल्प पर क्लिक करें।
- आपके द्वारा आधार कार्ड बनवाते समय दिए गए मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा जिसे यहां पर लिखना होगा।
- अब Verify & Download विकल्प पर क्लिक करें क्लिक करते ही आपका आधार कार्ड आपके मोबाइल फोन में PDF Fille के रूप में डाउनलोड हो जाएगा।

- इस आधार कार्ड को खोलने के लिए आपको एक पासवर्ड की आवश्यकता होती है या पासवर्ड आपका Date of Birth ही होता है।
इस प्रकार आप घर बैठे बड़ी आसानी से अपने Aadhar Card को Download कर सकते हैं इसमें आपको किसी भी प्रकार का कोई भी शुल्क देने की आवश्यकता नहीं है यह पूर्णता निशुल्क है। आप स्वयं का या फिर किसी भी मित्र याद सगे संबंधी का आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं इसके लिए उस व्यक्ति को OTP बतानी होगी।
FAQ of Aadhar Card Download
Q1. मोबाइल फोन से आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें?
आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए uidai वेबसाइट पर जाकर download aadhar पर क्लिक करके पूछे गए जानकारी सबमिट करने के पश्चात आधार कार्ड डाउनलोड किया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए इस आर्टिकल को पढ़ें।
Q2. क्या आधार कार्ड डाउनलोड करने में किसी प्रकार का कोई शुल्क देना होता है?
नहीं, अपना eaadhar card डाउनलोड करने में किसी प्रकार का कोई भी शुल्क देना नहीं होता है।
Q3. नया आधार कार्ड बनवाने में कितना समय लगता है?
नया आधार कार्ड बनवाने में 10 से 15 दिन का समय लगता है इसके पश्चात आप अपना आधार कार्ड वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड भी कर सकते हैं और यह by post आपके घर भी आता है।
Q4. प्लास्टिक आधार कार्ड कैसे बनेगा?
प्लास्टिक आधार कार्ड के लिए आप uidai वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं इसके लिए आपको ₹50 का शुल्क देना पड़ता है इसे PVC Aadhard Card कहते हैं।
rmishra409@gmail.com